पंचगव्य चिकत्सा पद्धति से कान, नाक एवं गले के इलाज पर वार्ता का आयोजन
कामधेनु गोधाम एक आदर्श गोशाला के रूप में नामित किया जाय: श्याम जाजू नूह, हरियाणा , 28/1/2018 हवन, प्रवचन एवं कान, नाक एवं गले के इलाज पर वार्ता का आयोजन रविवार 28 जनवरी, 2018 को बिस्सर अकबरपुर, तावडू (नूह) में स्थित कामधेनु गोधाम में हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित मथुरा से श्रीजी पीठाचार्य मनीषशंकर जी महाराज ने आशीर्वाद दिया । मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी दिल्ली व उतराखंड श्री श्याम जाजू जी ने कामधेनू गोधाम के काम काज एवं संचालन की सराहना करते हुए इसे एक आदर्श गोशाला के रूप में नामित किया और कामधेनु गोधाम के संस्थापक अध्यक्ष एसपी गुप्ता, आईएएस (सेवानिवृत्त) और उनकी पत्नी श्रीमती शशी गुप्ता की प्रशंसा एवं कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए धन्यवाद् करते हुए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए कि देश और ग्रामीण विकास के लिए कामधेनू गोधाम के प्रारूप को पूरे देश में अपनाने की शिफारिश की । श्री जाजू ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों को गाय एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करा कर अपनी भारतीय परंपरा एवं गौरव को कायम र...