पंचगव्य चिकत्सा पद्धति से कान, नाक एवं गले के इलाज पर वार्ता का आयोजन



कामधेनु गोधाम एक आदर्श गोशाला के रूप में नामित किया जाय: श्याम जाजू
नूह, हरियाणा , 28/1/2018 
हवन, प्रवचन एवं कान, नाक एवं गले के इलाज पर वार्ता का आयोजन रविवार 28 जनवरी, 2018 को बिस्सर अकबरपुर, तावडू (नूह) में स्थित कामधेनु गोधाम में हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित मथुरा से श्रीजी पीठाचार्य मनीषशंकर जी महाराज ने आशीर्वाद दिया ।
मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी दिल्ली व उतराखंड श्री श्याम जाजू जी ने कामधेनू गोधाम के काम काज एवं संचालन की सराहना करते हुए इसे एक आदर्श गोशाला के रूप में नामित किया और कामधेनु गोधाम के संस्थापक अध्यक्ष एसपी गुप्ता, आईएएस (सेवानिवृत्त) और उनकी पत्नी श्रीमती शशी गुप्ता की प्रशंसा एवं कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए धन्यवाद् करते हुए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए कि देश और ग्रामीण विकास के लिए कामधेनू गोधाम के प्रारूप को पूरे देश में अपनाने की शिफारिश की । श्री जाजू ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों को गाय एवं इसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करा कर अपनी भारतीय परंपरा एवं गौरव को कायम रखा जा सकता है । श्री जाजू जी ने गोपालन  को महानतम परोपकारी कार्य बताया । उन्होंने कहा कि गाय हमारी आर्थिक, सामाजिक प्रगति का आधार रही है । उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी गायों, देसी बोली, भाषा, देशी पहनावे, देशी खाद और अनाज, सरल आचरण, शुद्ध सोच, आध्यात्मिकता में व्यवस्थित होने की आवश्यकता है।
श्रीजी पीठाचार्य मनीषशंकर जी महाराज ने कहा कि गोपालन सुख, सम्पन्नता, गौरव, यश, परोपकार, स्वास्थ्य, रोजगार  और उन्नति  का प्रतीक है । वेद पुराणों में  गौ को विश्व की माता कहा है। श्रीजी पीठाचार्य ने बताया कि गौसेवा एवं गायों के बीच उपस्थिति मात्र से मानव का कल्याण हो जाता है । आज फिर से हमें विश्व गुरु बनना है तो हमें पुनः गौपालन की ओर लौटना होगा । शंकराचार्य ने कामधेनु गोधाम को एक आदर्श धाम बताते हुए इसे अनुकरणीय बताया और श्री गुप्ता जी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहाँ गोपालन होता है वहां पर प्रभु श्री कृष्ण वास करते हैं । श्रीजी पीठाचार्य महाराज जी ने कहा कि हमारी देशी गौ माता में सभी देवी देवता निवास करते हैं तथा देसी गायें हमारे जीवन का सार हैं ।  उन्होंने इस सार को नहीं भूलने का आग्रह किया  ।
मोलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली  के पूर्व डीन तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण अग्रवाल जी ने उपस्थित जन समूह को कान, नाक एवं गले से सम्बंधित बिमारियों से बचाव, उपचार एवं सावधानियो के बारे में विस्तार से बताकर लाभान्वित किया । उन्होंने बताया कि कान हमारे शारीर का अत्यंत सम्वेंदनशील भाग है तथा हमें इसका भी ध्यान रखना चाहिए। बच्चों एवं बुजुर्गों में इसकी विशेष देखभाल की आवश्यकता है ।डॉ अग्रवाल ने अपनी वार्ता में बताया कि गौ आधारित औषधियां अत्यधिक प्रभावी एवं उपयोगी है तथा इनके द्वारा मनुष्य अपनी अनेक बीमारियों का उपचार आसानी से कर सकता है । 
कामधेनू गोधाम के संस्थापक अध्यक्ष एवम चेयरमैन जीव जन्तु कल्याण बोर्ड भारत सरकार श्री एसपी गुप्ता ने कहा कि प्रकृति उपचार केंद्र और वानप्रस्थ आश्रम भी परिसर में स्थापित किया जा रहा है जिसका कार्य शुरू हो चुका है जहां पूरे देश के लोग उपचार नि: स्वार्थ प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड के चेयरमैन श्री गुप्ता ने कहा की हमारा प्रयास समस्त जीव जन्तुओं का संरक्षण करना है लेकिन गोमाता हमारी आत्मा में है और इसके पालन-पोषण एवं संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना होगा ।
विशिष्ट अतिथि श्री अरुण सिंघल, सेशन जज, नूह ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंशा की एवं उन्होंने मानव मात्र के कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने देश के प्राकृतिक संशाधनो के बचाव एवं संरक्षण की अपील की । विशिष्ट अतिथि श्री अभय जैन, अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल गुरुग्राम जिनके सहयोग से कामधेनु गोधाम में महिला उत्थान के लिए सिलाई केंद्र एवं प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का संचालन हो रहा है, उन्होंने कामधेनु गोधाम की प्रशंसा करते हुए बताया कि कामधेनु गोधाम में चल रहा सिलाई सेंटर उनके द्वारा चलाये जा रहे बाकी सभी सेंटरों से अच्छा चल रहा है । इस मोके पर इस सेंटर से 6 महीने का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को सर्टिफिकेट एवं निशुल्क हस्तचालित सिलाई मशीन दी गई  प्रथम आई महिला को सर्टिफिकेट के साथ पैरचालित सिलाई मशीन मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान गई ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के महानिदेशक श्री वाई सी मोदी, श्रीमती भावना मलिक, पार्षद मयूर विहार फेज 2 नई दिल्ली, अनुराग अग्रवाल सचिव वित्त मंत्रालय भारत सरकार, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री धर्मपाल पहलवान कोटा, श्री सुनील जिंदल, श्री महेंद्र गोयल, सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग एवं गोधाम प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे । 


Comments

Popular posts from this blog

चार दशकों से गांव, गाय और गवई मिट्टी से लकीर खींचते एक आईएएस ऑफिसर की नई पहल